हजारीबाग। स्थानीय ग्रैंड पैलेस में राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस हजारीबग जिला अध्यक्ष संजर मलिक के हाथों केक काट कर मनाया गया। इस बीच पार्टी के पुराने साथियों का स्वागत माला पहनाकर की गई। साथ ही कई नये सदस्यों को दल में शामिल भी किया गया। इस दौरान पार्टी के नेताओं, पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस बार का स्थापना दिवस राजद उन मुद्दों को लेकर मना रहा जिसमें समाज के उपेक्षित, गरीब, किसान, मज़दूर, युवा, महिला स्शक्तिकरण के हित के लिए जारी लड़ाई को आगे भी पुरे जोश और समता मूलक समाज का निर्माण के संकल्प हो। स्थापना दिवस पर मौके पर मौजूद राजद के लोगों ने साइकिल चला कर केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, केरोसीन व डीजल में हुए बेतहाशा मूल्य वृद्धि का विरोध भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इचाक प्रखंड के शत्रुघ्न राम, बसंत नारायण मेहता, शाहिद खान, कमला मेहतो, टुकन मेहता, केरेडारी से रघुनाथ कुमार राणा, शिव नाथ यादव, नगर से प्रो इरफान उद्दिन अशरफ, टिपु सुलतान, इनामुल खान, कासिफ, नैशाद खान, शौरभ ठाकुर, सैयद तबरेज, फैजा़न, कटकमसांडी से इकबाल, आलम,भोला रवानी, गणेश भोक्ता, पुनीत यादव, मो जावेद, सदर से डॉक्टर हसन चिस्ति, इबरार, गुलाब, शेरु खान, लक्की, कुलदीप यादव, डा़डी प्रखंड से अमीन अंसारी, अब्बास भारती, ऐसरार अंसारी, चुरचु से जोगेश्वर कुमार, जैनुल, बरही प्रखंड से लक्ष्मण पाणड़े, भरत साव, ब्बलु शाह समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version