हजारीबाग।  झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही में जीटी रोड पर बरसोत के पास बुधवार को कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जीटी रोड को घंटों जाम रखा. जीटी रोड पर जाम होने के कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे.

मृतक की पहचान परमेश्वर पासवान पिता बंधन पासवान ग्राम चतरो बरही निवासी के रूप में हुई है. वहीं, घायल महादेव पासवान पिता राम सूरत पासवान ग्राम कांको, जयनगर और जगदीश राम पिता भातु राम तिलैया कोडरमा निवासी को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

 

इस दुर्घटना में जहां महादेव पासवान का पैर टूट गया, वहीं जगदीश राम के सिर में गहरी चोट लगी है. दुर्घटना के समय मृतक परमेश्वर पासवान व महादेव पासवान बरसोत से मार्केटिंग कर बाइक से गांव चतरो लौट रहे थे. इसी बीच कोडरमा से धनबाद जा रहे एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कार में मौजूद महिला और पुरुष को भी चोट लगी.

दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ जीटी रोड को जाम कर दिया. वे बरसोत में जीटी रोड पर फ्लाई ओवर बनाने, रोड पर ब्रेकर लगाने व मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से बात की. उन्होंने मोबाइल पर सीओ से भी बात करायी. सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने आपदा प्रबंधन कोष से उचित राहत अनुदान देने का आश्वासन दिया. साथ ही ब्रेकर व फ्लाई ओवर की मांग को NHAI के अधिकारियों तक पहुंचा देने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

Show comments
Share.
Exit mobile version