Garhwa : गढ़वा की भंडरिया पुलिसने बाइक चोरी के इल्जाम में 4 लोगों को धरा है। गिरफ्तार लोगों में राजू तिर्की तथा तीन नाबालिग शामिल है। इल्जाम है कि बीते 16 सितंबर को खिलौने जैसे पिस्तौल दिखाकर भंडरिया थाना क्षेत्र के सिंजो गांव के रंजीत कुमार नायक से पैशन प्रो बाइक और मोबाइल लूट ली थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई बाइक, 2 मोबाइल, दो सिल्वर रंग की पिस्टल लाइटर बरामद की है। नाबालिगों को डीटेन कर राजू तिर्की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बात का खुलासा आज गढ़वा के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय ने किया। SP ने मीडिया को बताया कि भंडरिया थाना क्षेत्र के मंजरी मेन रोड पर सिंजो गांव निवासी रंजीत कुमार नायक से उनकी बाइक और मोबाइल लूट ली गई थी। वारदात को बीते 16 सितंबर को रात करीब 8 बजे चार लोगों ने अंजाम दिया था। इल्जाम है कि पिस्तौल का डर दिखा कर लूट रंजीत को लूट लिया गया। रंजीत हरता गांव से काम करके अपने घर लौट रहा था। भंडरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

SP ने कांडा का खुलासा करने का टास्क मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार को दिया। डीएसपी की देखरेख में टीम गठित की गई और छापेमारी कर संदेही लूटेरों को धर लिया गया। वारदात को अंजाम देने में शामिल तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। जबकि राजू तिर्की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, पेट्रोलिंग के दौरान रंका पुलिस ने भी अवैध हथियार के साथ दो लोगों संदीप टोप्पो और उदय सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो मिसफायर गोलियां, एक मोबाइल एवं स्कूटी बरामद की है। पुलिस कप्तान ने मीडिया को बताया कि रंका थाना क्षेत्र में चेकनाका के पास एंटी क्राइम चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान देर रात करीब एक बजे गोदरमाना की ओर से तेज रफ्तार से एक स्कूटी पर सवार दो शख्स आते दिखे। चेकनाका पर पुलिस के रोकने पर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को धर लिया। तलाशी ली गई तो संदीप टोप्पो के पास से एक देसी कट्टा और 303 का मिस फायर कारतूस मिला। पुलिस को दिये अपने बयान में दोनों ने बताया कि लूटपाट करने के मकसद से इलाके में घूम रहे थे।

इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत पहुंचे झारखंड HC, दायर की रिट याचिका

Show comments
Share.
Exit mobile version