बरकट्ठा : मानसून का दस्तक देते ही 9 जून से मूसलाधार बारिश बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में हो रही है । लगातार रात – दिन क्षेत्र में रूक रूक कर पानी पड रही है। मूसलाधार बारिश की वजह से बरकट्ठा प्रखंड के बेड़ोकला पंचायत के सरयू बैठा का लाखों रूपये से बने मुर्गा फार्म जिसमें 4000 चूजा डाला था , इस मूसलाधार बारिस से अलबेस्टस सीट से बना मुर्गा फार्म गिर गया। जिसमें लगभग 600000 रुपये के लागत के चूजा मर जाने से नुकसान हुआ। वही सरयू बैठा ने बताया कि लगातार रुक-रुक कर बारिश होने के कारण रात्रि में हमारा मुर्गा फार्म घर गिर गया। रात्री में मैं परिवार के साथ अधिक बर्षा होने के कारण बगल के घर में सोये थे । अचानक बारिस से मुर्गा फार्म गिर गया । इससे सरयू बैठा को लाखों रुपये का नुकसान हुआ । यह मुर्गा फार्म लाखों रूपये कर्ज लेकर बनाया था l वहीं सरयू बैठा सपरिवार प्रशासन व बरकट्ठा विधायक श्री अमित कुमार यादव से मदद की गुहार लगा रहे हैं । बताते चलें कि सरयू बैठा सपरिवार का भरण पोषण उसी मुर्गा फार्म से होता था l इस दुःख घडी में सरयू बैठा प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की ओर से मदद की उम्मीद कर रहे हैं l

Show comments
Share.
Exit mobile version