रांची, 03 मार्च (swadesh today digital)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सदन में वर्ष 2022- 23 के लिए एक लाख एक हजार एक सौ एक करोड़ रुपये का बजट पेश किया।वित्त मंत्री ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत करने की भी घोषणा की।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के समापन के मौके पर अब्राहम लिंकन के एक कथन जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पुरखों की असंख्य पीढ़ियों ने खून पसीने से सींच कर इस हरे भरे झारखंड को हमें सौंपा है। आज हम इतिहास के ऐसे दोराहे पर खड़े हैं, जहां हमें अपनी भावी पीढ़ी के लिए सही मार्ग का निर्धारण करना है। अभाव और कठिनाइयों से मुक्ति स्वतः नहीं मिलती है और ना ही इसे कोई हमें दान में देता है। हम सबको अपने कठिन परिश्रम और सुचिंतित निर्णय से इस दिशा में प्रयास करना होगा, जहां खुशहाली समृद्धि शांति का सूरज हमारी प्रतीक्षा कर रहा है। हम सबों को यह भी संकल्प लेना होगा कि जिस सर्व उन्नत झारखंड का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था उसे जमीन पर उतारे बिना हम चैन की सांस नहीं लेंगे।

वित्त मंत्री ने भाषण को इस कविता के साथ पूरा किया। ‘क्षण अबोध है इतना मैंने, पहले भी पहचाना है, प्रत्येक दिशा में आशातीत, प्रगति के लंबे डग भर, निर्भय निरंतर बढ़ना है, बस बढ़ते-बस बढ़ते, बस बढ़ते ही तो जाना है।’

इससे पहले वित्त मंत्री ने बजट भाषण में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। उरांव ने कहा कि आगामी वर्ष 2022- 23 में एग्री स्मार्ट ग्राम योजना की शुरुआत होगी। विधायकों की अनुशंसा पर एक सौ गांव का चयन किया जाएगा और समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से उचित मूल्य पर गोबर की खरीदारी की जाएगी। सिंचाई ई लाभ देने के लिए भूमिगत पाइप लाइन द्वारा खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एक अतिरिक्त घर का निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से 50000 प्रति आवास की दर से सहायता दी जाएगी। पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र में एक-एक जल शोधक यंत्र की आपूर्ति करने की भी योजना है। गणित और विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को 42 हजार टैब उपलब्ध कराया जाएगा। गरीब छात्र-छात्राओं के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम योजना प्रारंभ होगी। इसके तहत छात्रों को पढ़ने के लिए बहुत कम इंटरेस्ट में बिना गारंटर के 10-15 लाख रुपये उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि दुमका और देवघर में तारामंडल की स्थापना होगी। जिला अस्पतालों में सेवाओं का विस्तार होगा। मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। आदिम जनजाति परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू होगी। गंगा नदी से नल के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों का अधिकतम लक्ष्य 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किए जाने का भी प्रस्ताव है। इस योजना से पांच लाख परिवार जुड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साथी योजना की शुरुआत होगी। योजना के माध्यम से डिग्री प्राप्त युवाओं को रोजगार के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। एक लाख युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट सोसाइटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साहिबगंज में हवाई अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। राजकीय नागर विमानन नीति 2022 का गठन होगा। उन्होंने कहा कि गरीब और किसानों को मासिक एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा। रुग्ण उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए पैकेज तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रांची, जमशेदपुर और धनबाद में आधुनिक सिटी बस सेवा शुरू होगी। नई खेल नीति की घोषणा की जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सिद्धो-कान्हू युवा क्लब की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि देवघर और धनबाद में प्रेस क्लब का निर्माण पूरा होगा। झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 2022-23 में 12 करोड़ पचास लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया है। झारखंड सरकार राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 लाख बच्चों को गर्म पोशाक देगी। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि रांची में मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के लिए शुरू की गई आकांक्षा योजना के तहत रीडिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा। झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा पर सरकार 11607 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि रांची में मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के लिए शुरू की गई आकांक्षा योजना के तहत रीडिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा। स्कूली शिक्षा पर सरकार 11607 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च करेगी। मंत्री ने कहा कि जनता को जो प्रिय लगे उस काम को राजा को करना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पेट्रोल अनुदान योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के सुझाव के बाद बजट बनाया गया है। हर वर्ग को इसमें ध्यान रखा गया है। सरकार सबके लिए चिंता कर रही है। वित्त मंत्री डा रामेश्वर उरांव के बजट अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपये तक बढ़ौतरी, इस दिन से बढ़ेंगे रेट……

सलमान खान ने गुपचुप कर ली सोनाक्षी सिन्हा से शादी!

कोमा में पहुंचे Ranveer Singh, कुछ ऐसा हुआ हाल

झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में 35 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

स्टूडेंट्स को लगा झटका, नहीं रद्द होंगी CBSE-ICSE और स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं की फिजिकल परीक्षाएं

बड़ी खबर: झारखंड में पंचायत चुनाव को हरी झंडी

‘धोनी के संन्‍यास लेने तक सिर्फ कवर के रूप में मुझे इस्‍तेमाल किया गया’, क्रिकेटर ने लगाए गंभीर आरोप

LPG Price Hike: महंगा हो जाएगा खाना पकाना, दोगुनी होने वाली है रसोई गैस की कीमत; जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

हर हफ्ते करें इन 6 चीजों का सेवन, तेजी से कम होगा वजन

फ्रिज में रखा रेस्टोरेंट का खाना खाने के बाद हुआ बीमार, काटने पड़े पैर, आप भी रहें सतर्क!

SBI कस्टमर्स फटाफट निपटाएं ये काम, वरना रुक सकते हैं बैंक से जुड़े कामकाज!

CBSE-ICSE और स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं की फिजिकल परीक्षाएं रद्द…

दुनिया में आ रही कोरोना जैसी एक और महामारी, बिल गेट्स की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन

कभी 6 अंकों का होता था ATM का पिन, फिर क्यों घटाकर कर दिए गए 4 नंबर ?

झारखंड में जारी हुआ येलो अलर्ट, आने वाले इन दो दिनों में होगी बारिश

आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version