खूंटी। एसपी आशुतोष शेखर के नेतृत्व में अफीम के खिलाफ जारी अभियान में मंगलवार को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने लगभग दस लाख रुपये मूल्य के 409 किलोग्राम अफीम का डोडा बरामद किया। डोडा की बरामदगी खूंटी थाना के चिकोर मोड़ के पास से तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुई। अफीम के डोडे को 31 बोरियों में भरकर पिकअप वैन से खूंटी से रांची की ओर ले जाया जा रहा था। इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से अफीम को डोडा रांची भेजा जा रहा है।
एसपी कें निर्देश पर एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही खूंटी-भंडरा रोड में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तड़के पुलिस ने एक वैन को भंडरा की ओर आते देखा उसका पीछा किया। पुलिस को देखते ही वैन के चालक ने गाड़ी को चिकोर मोड़ के पास छोड़कर अधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। पिकअप वैन से पुलिस ने डोडा के साथ जब्त कर लिया। छापामारी टीम में खूंटी के इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के अलावा सशस्त्र बल के जवाल शामिल थे।