मेदिनीनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर लठेया पुलिस पिकेट पर बनाई गई अस्थाई चेक पोस्ट पर जांच के दौरान बाइक सवार से 12 लाख 85 हाज़र सात सौ रुपया पुलिस ने बरामद की है। एसएसटीएफ के मजिस्ट्रेट अखिलेश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार की शाम जांच के दौरान दो बाइक (जेएच 10 बीएम 8098) और (जेएच 03 भी 7854) पर सवार पांच व्यक्तियों की जांच की गयी तो उनके पास मौजूद बैग से पैसा बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्तियों में धनबाद लोयाबाद के दयानन्द कुमार पासवान, डालटनगंज कान्दू मुहल्ला के सत्येंद्र कुमार, डालटनगंज के सोनू कुमार, औरंगाबाद नवीनगर के चंदन कुमार सिंह व गढ़वा के कांडी थाना के बहेरवा निवासी विवेक कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से पांच मोबाइल बरामद हुई है। मजिस्ट्रेट ने बताया कि पकड़े गए पांचों व्यक्ति के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन किए जाने व बड़ी मात्रा में पैसा ले जाये जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी। पकड़े गए दयानन्द कुमार पासवान ने बताया कि वे वाया कंजरवेटिव प्राइवेट लिमिटेड में बतौर छत्तरपुर में शाखा प्रबंधक है और पकड़ा गया पैसा कंपनी की है, जो जपला ब्रांच से छत्तरपुर ला रहे थे, जिसका दस्तावेज उनके पास है।

Show comments
Share.
Exit mobile version