धनबाद। कतरास के छताबाद 2 नंबर स्थित लाल घोड़ा के रहने वाले कारा भुईंया का रिटायरमेंट का 45 लाख रुपया धनबाद बैंक मोड थाना क्षेत्र के रहने वाले निरंजन साव उर्फ़ छोटु साव पिता सतेंद्र साव जो विकासनगर मुस्कुरीया छठ तलाब के नजदीक थाना बैंक मोड़ के रहने वाले हैं निरंजन साव का दोस्त दीपक वर्मा जो तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह में रहता है इन लोगो ने अपने अन्य साथी के साथ में मिलकर भुक्तभोगी कारा भुंइया से 3 लाख के बदले 45 लाख रुपये उसके खाते से निकाल लिए । आवेदन में कारा भुईंया ने बताया है कि उक्त लोगों के साथ में पहले से मेरी जान पहचान थी मेरी बेटी के शादी के लिए हमने उससे 3 लाख कर्ज लिए थे ।कर्ज लेने के दौरान निरंजन साव उर्फ छोटू में उनके बैंक पासबुक एटीएम चेक बुक जो एसबीआई करकेनद शाखा का 10 चेक बुक में साइन करवा कर रख लिया था । उनके सेवानिर्वित्त होने के बाद निरंजन साव और फोटो एवं दीपक वर्मा ने अपने सहयोगी बिट्टू सिन्हा मनोज हाड़ी एवं प्रिंस चौधरी के सहयोग से उनका पीएफ का लगभग 22 लाख रुपया और ग्रेच्युटी का लगभग 20 लाख रुपया धोखे से निकाल लिया ।

जबकि पेंशन के पैसे से उससे ढाई लाख रुपया का लोन करवा कर उसे दिनांक 15 फरवरी 2020 को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया । इस बात की जानकारी जैसे ही उन्हें हुई तो इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी तो वह मुझे लेकर निरंजन साव के घर गया जहां पर पहले से बाकी सभी लोग उपस्थित थे ।पत्नी के ने जब निरंजन साव दीपक वर्मा से पूछताछ किया तब सभी लोग मुझे जातिसूचक हरिजन कह कर गाली दिया और मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो गए और दिए गए पासबुक एटीएम और चेक बुक की मांग की तो कहने लगे कि कोई भी कागज नहीं मिलेगा और धमकी दिया कि पुलिस में शिकायत करोगे तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो ।
भुक्तभोगी ने उपायुक्त और धनबाद कतरास थाना प्रभारी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी उचित न्याय के लिए गुहार लगाई है ।

Show comments
Share.
Exit mobile version