रांची। रांची टाटा मार्ग पर बुंडू स्थित टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का धरना जारी है। ग्रामीणों ने बुधवार को टोल टैक्स को लेकर स्थानीय लोगों को मुफ्त में आवागमन करने देने की मांग की। टोल अभिकर्ता की ओर से स्थानीय वाहन मालिक और बुंडू प्रशासन के साथ बैठक भी की गयी। लेकिन इसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया। इसी बीच देर रात एक ट्रक टोल प्लाजा के केबिन को रगड़ते हुए आगे निकल गया।
इसमें टोल कर्मियों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उसे एक रूम में बंद कर दिया। इससे गुस्साये ग्रामीण टोल प्लाजा में धरने पर बैठ गये। बाद में ग्रामीणों के दबाव के बाद चालक को छोड़ दिया गया। इससे काफी हंगामा हुआ। इसी क्रम में भीड़ ने एक टोल कर्मी की भी पिटाई कर दी। मौके पर बुंडू एसडीपीओ और बुंडू एसडीएम भी मौजूद थे। एसडीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को ऊपर रखा गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है।