रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक टेंपो ड्राइवर की मौत पर मंगलवार को बवाल मच गया। मृतक किशोर मुंडा के परिजनों ने फेरीवाले पर हत्या का संदेह जताया है। हालांकि अभी पुलिस ने हत्या की बात पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि पारसुतिया निवासी टेंपो ड्राइवर किशोर मुंडा प्रतिदिन फेरीवाले हरियाणा निवासी सुंदर के साथ जाता था। सुंदर शहर से लेकर गांव तक फेरी का स्वेटर बेचता था। सोमवार को वाह पारसुतिया के ही अजीत को साथ लेकर फेरी करने निकला था। उसने पुलिस को बताया कि रात में लौटते वक्त कुज्जू ओपी क्षेत्र के तोपा गांव के आसपास टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में किशोर मुंडा को चोट आई थी। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन लोगों की मदद की। उसके बाद वे लोग रामगढ़ वापस आ गए। रामगढ़ में सुंदर और अजीत ने किशोर मुंडा का इलाज करवाया इसके बाद सुंदर ने किशोर को अपने किराए के कमरे में ही रखा। लेकिन रात में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद सुंदर ने किशोर मुंडा की लाश को उसके परिजनों के घर पहुंचा दिया। वहां उसने सारी बात बताई, लेकिन परिजनों को उन पर भरोसा नहीं हुआ। पूरा मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस इसकी तफ्तीश में लगी है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह वाकई दुर्घटना है या फिर उसकी मौत के पीछे कोई साजिश है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
Show
comments