पाकुड़। एकीकृत जिला पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा विधायक सह  मंत्री आलमगीर आलम शनिवार को अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।  अध्यक्षता केताबुल शेख ने किया। मौके पर मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा  सरकार और मंत्री की मंशा तो ठीक लगती है पर विभागीय सचिव की मंशा ठीक नहीं है।वे आज भी उसी पुरानी नियमावली पर कुछ फेर बदलकर चर्चा करना चाहते हैं।  इससे हमारा कोई भला नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि विगत 17 वर्षों से हम  निम्न मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। हम   पारा शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा मिले। इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि  नियमों  को मानते हुए  हमारी सरकार पारा शिक्षकों के हित में हर संभव बेहतर करेगी । उन्होंने कहा कि  11 फरवरी को मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में  इस विषय पर विशेष चर्चा की जायगी और पारा शिक्षकों  के हित में  नियमावली बनाते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि  हमारी सरकार पारा शिक्षकों  का दर्द समझती है और ऐसी करने जा रही है, जिससे  इनका भला हो।

Show comments
Share.
Exit mobile version