रांची। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मोहम्मद तारीर अहमद एवं अब्दुल सलीम के नेतृत्व में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिला।

पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

पारा शिक्षकों के मांग स्थायीकरण एवं वेतनमान पर चर्चा की।

ग्रामीण विकास मंत्री ने समस्याओं से अवगत होकर कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के प्रति गंभीर है।

कांग्रेस पार्टी की बैठक में भी पारा शिक्षकों की समस्या के निदान का निर्णय लिया जा चुका है। मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया गया है। 15 अगस्त से पहले पारा शिक्षकों का काम होने की उम्मीद है ।

उन्होंने यह भी कहा कि 27-28 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिलकर पारा शिक्षकों के नियमावली की स्थिति का जायजा लेंगे।

अगर नियमावली में कुछ विसंगति रह जाती है तो उसे दूर कर लिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version