हजारीबाग। एक ओर जहां संपन्न घरानों के युवा कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच अपने घरों में कैद होकर आराम से समय व्यतीत करते नज़र आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के एकलौते पुत्र करण जायसवाल अपने पिता के सेवाभावी कार्यों में हाथ बंटाते हुए लगातार जनसेवा में मुस्तैद हैं। मंगलवार को विधायक पुत्र करण जायसवाल कटकमसांडी के आधा दर्जन गांव में राहत सामग्री वितरण करने के बाद कटकमदाग प्रखंड के सघन दौरे पर रहें। यहां उन्होंने अपने कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, अपने मित्र हैप्पी और आकाश जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं संग मिलकर प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत ढेंगूरा और सिरसी के चार गांव पसई, देवार, सिरसी और ढेंगूरा में जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन फूड पैकेट्स और मास्क का वितरण किया।

जनसेवा का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत कर विधायक पुत्र करण जायसवाल समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रहे हैं। मौके पर करण जायसवाल ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में पिता के सेवाभावी कार्यों में हाथ बंटा पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर विशेष रुप से प्रखंड प्रमुख अशोक यादव, मुखिया प्रतिनिधि कामेश्वर दास, वरिष्ठ भाजपा नेता हुलास प्रसाद कुशवाहा, विनोद प्रसाद, सागर कुमार, नवराज राम, संजय राणा दिलचंद प्रसाद, कमल कुमार साहू, सुरेंद्र गुप्ता, धीरज राणा, वार्ड पार्षद बादशाह पासवान, सागर कुमार पासवान, योगेश राणा, भुनेश्वर महतो, उमेश कुमार, पीयूष राणा, राजू रविदास, बाली पासवान सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर राहत सामग्री वितरण करने ने सराहनीय योगदान निभाया।

Show comments
Share.
Exit mobile version