हजारीबाग। कोरोना महामारी के बीच वर्ष 2020 में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा किए गए 50 हजार पैकेट्स नमो आहार के वितरण के तर्ज पर वर्तमान विकटकारी समय में भी विधायक श्री जायसवाल ने पुनः 50 हज़ार कच्चा राशन युक्त फूड पैकेट्स वितरण का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने ना सिर्फ इसकी पूरी योजना सुनिश्चित कर ली है बल्कि खुद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मिलकर इसके पैकिंग में भी युद्दस्टर पर जुटे हुए हैं। उनका मानना है कि मेडिकल इमर्जेंसी जैसी उत्पन्न हुई इस हालात में क्षेत्र के कई गरीब, असहाय, मजदूर और जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन की समस्या हो रही है जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है की ऐसे लोगों तक अभिषेक फूड पैकेट्स कोरोना नियमों के एहतियातों का पालन करते हुए पहुंचाया जाएगा ताकि उन्हें भोजन प्राप्ति में कोई समस्या ना हो ।
दो पालियों में विधायक कार्यालय में युद्दस्तर पर जारी है फ़ूड पैकेटिंग का कार्य
50 हज़ार फूड पैकेट्स निर्माण के निर्धारित लक्ष्य को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल खुद दो पालियों में भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ फूड पैकेट्स निर्माण में जुटे हैं। यह निर्माण कार्य दो पालियों में चल रहा है। प्रथम पाली में जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं अपने जोश को खपा रहे हैं वहीं दूसरी पाली में भाजपा नगर पूर्वी मंडल के कार्यकर्ता अपना भरपूर समर्थन श्रमदान के माध्यम से दे रहे हैं। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास सिन्हा और उनकी टीम के सदस्य
आशीष गुप्ता,राजकारण पांडेय,अतीश सिंह,स्वेता राणा, आशेष कुमार सिन्हा और भाजपा नगर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता उर्फ बबन, संजय शरण, राजु सिंह, अमन सिंह राजपूत, अजय प्रजापति, रिंकु वर्मा, बाबु सिंह, बबलु सोनी, अरूण कुमार, बबलु गुप्ता सहित अन्य लोग पूरी तन्मयता से इस सेवा भावी कार्य में अपना सराहनीय योगदान निभा रहे हैं ।
आधा दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को विधायक ने सौंपा फूड पैकेट्स
मदद की आस में सदर विधायक कार्यालय, झंडा चौक पहुंचे आधा दर्जन से अधिक वृद्ध जरूरतमंदों को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने खुद अपने हाथों से कच्चा राशन युक्त फ़ूड पैकेट्स सौंपा। वृद्धजनों ने हाथ उठाकर सदर विधायक मनीष जायसवाल को आशीर्वाद दिया और सभी ने संयुक्त रूप से कहा आप हमेशा तरक्की के पथ पर अग्रसर होते होते इसी प्रकार जनता के दुख तकलीफ में सहयोगी बनते रहें ।
भूखों के लिए भोजन सामग्री जुटा पाना और मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों का सहयोग कर पाना मेरा सौभाग्य : मनीष जायसवाल
कोरोना की दूसरी भयावह लहर के बीच क्षेत्र के भूखे लोगों के लिए भोज्य सामग्री जुटा पाना और इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की सहयोग व सेवा कर पाना मेरा सौभाग्य है। ईश्वर ने यह पुनीत मौका मुझे माध्यम बनाकर दिया है इसके लिए ईश्वर का मैं इस जन्म ही नहीं बल्कि जन्म- जन्म तक आभारी रहूंगा। विधायक श्री जायसवाल ने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी अपील किया कि इस बुरे दौर में जितना बन पड़े दूसरे जरूरतमंदों के सहयोग में मदद को आगे आएं और पुण्य के भागी बनें ।