हजारीबाग। पिछले वर्ष कोरोना के कहर के बीच लगाए गए लॉकडाउन के दौरान वृहत स्तर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से किए गए नमो आहार पैकेट्स वितरण के तर्ज पर इस बार भी उन्होंने संकल्प लिया है कि 50 हजार फूड पैकेट्स का वितरण गरीब, असाहाय, लाचार, बेबस और जरूरतमंदों के बीच किया जाएगा। इसी उद्देश्य से दाल और चावल का पहला लॉट रविवार को सदर विधायक कार्यालय पंहुच गया है। अब जल्द इसकी पैकिंग की शुरूआत होगी और फिर जरूरतमंदों के घरों तक यह कच्चा राशन फूड पैकेट्स पहुंचाया जाएगा। सदर विधायक श्री जायसवाल का प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भूखा निराश ना हो और भूखे ना रहें। उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र में चलाए जा रहे राहत कार्य के दौरान यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि इस विकट कारी समय में लोग घरों में बैठ गए हैं और उनका खपत भी बढ़ गया है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा राहत प्राप्त हो रही है लेकिन इसके अतिरिक्त पिछले साल किए गए राहत कार्य के दौरान फूड पैकेट्स वितरण के तर्ज पर इस वर्ष भी जरूरतमंदों के किचन तक कच्चा राशन हम यथासंभव पहुंचाने को कृतसंकल्पित है ।

Show comments
Share.
Exit mobile version