कटकमसांडी (हजारीबाग)। अपने विभिन्न मांगो को लेकर सहिया दीदियों द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन समझौते के बाद समाप्त हो गई। समझौते में सहिया संघ अध्यक्ष सालेहा खातुन के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधिमंडल के साथ चिकित्सा प्रभारी सुभाषचंद्र शर्मा, सीओ अनिल कुमार, कांग्रेस महासचिव केडी सिंह, सरयू यादव, शिवनंदन साहू, अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, रंजीत यादव व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता शामिल थे।
मांगो के पूरे होने के आश्वासन मिलने के बाद संघ अधय सालेहा खातुन द्वारा हड़ताल समापन की घोषणा की गई। मांगों में मुख्य रूप से सात माह के बकाये मानदेय दिए जाने, अप्रैल 2021 से सितंबर 2021 तक कोविड-19 में बढ़े हुए प्रोत्साहन राशि व मानदेय की भुगतान सुनिश्चित करने, जेएसवाई व पीएलए मद का भुगतान किए जाने, जेई व एमआर में सहिया द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने सहित 12 सूत्री मांगों को पूरे किए जाने की सहमति बनी।
बता दें कि कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड में कार्यरत कुल 344 सहिया दीदी व सहित साथी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिनों तक सीएचसी का गेट जाम कर चिकित्सीय कार्यो को बाधित किया गया।