रांची| सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी SAIL ने कोरोना संकट के इस दौर में अभी तक 40,000 टन ऑक्सीजन उपलब्ध करा चुकी है| इसके बाद अब SAIL ने अस्पतालों में ढाई हजार अतिरिक्त बेड का इंतजाम करने का फैसला किया है| बता दे की ये सभी बेड ऑक्सीजन की व्यवस्था से लैस होंगे|
साथ ही कोविड-19 उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन की सुविधा से लैस 2,500 बेड वाली व्यापक चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना तैयार हो गई है|
कौन से राज्यों को मिलेगी यह सुविधा
यह सुविधा सेल के पांच एकीकृत स्टील प्लांटों – छत्तीसगढ़ के भिलाई, ओडिशा के राउरकेला, झारखंड के बोकारो और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर तथा बर्नपुर में उपलब्ध वर्तमान सुविधा के अतिरिक्त होगी.
Show
comments