सेल, रांची ने नामकोम ब्लॉक के उलातु गांव के मुरुडीह मैदान में ग्रामीण बच्चों के लिए खेल के आयोजन के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। 15 आसपास के गाँवों के 300 से अधिक छात्रों की भागीदारी के साथ विभिन्न एथलेटिक्स कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों ने सभी प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों की हौसलाफजाई कर उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही सेल सीएसआर योजना के तहत एक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 125 वंचित रोगियों को लाभ मिला। साथ ही बिरसा मुंडा स्कूल, बेराडीह की छात्राओं द्वारा पारंपरिक आदिवासी पोशाक में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही गाँव के बच्चों एवं महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा स्वच्छता के टिप्स भी दिए गए।
झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खबर, कल तक कर लें ये काम वरना बड़ी मुसीबत में फंसेंगे
सेल के मुख्य महाप्रबंधकगण एन. प्रधान, एसके धुआ, एस परिदा, पी.माला हेमरोम और एसके सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे। इस्पात अस्पताल के पूर्व सीएमओ डॉ गजेंद्र कुमार और डॉ एसके मिश्रा के साथ इस्पात अस्पताल के डॉ एके वर्मा ने अपनी सेवाओं से योगदान दिया। आसपास के गांवों के स्वयंसेवकों तथा सेल के युवा कर्मचारियों ने सुश्री समीरा पन्ना, महाप्रबंधक (सीएसआर) के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का समापन स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा निर्मित दोपहर के भोजन के साथ हुआ।
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम