खूँटी (स्वदेश टुडे)। आज सीआरपीएफ बटालियन 94 में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चीन के आर्डर पर हुए शहीद इस पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और विजय स्तूप पर पुष्प चक्र अर्पित किया गया। 21अक्टूबर 1954 में हुए शहीदों के नाम पुलिस शहीद दिवस के रुप में याद किया गया। कमांडेंट राधेश्याम सिंह सहित चिकित्सा पदाधिकारी जेएम कण्डुलना, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी पी आर मिश्रा, उप कमांडेंट राणा प्रताप यादव, सुबेदार मेजर राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक मंत्रालय कृष्णा कुमार, आदि ने विजय स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित की। और शहीदों के नाम शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। कमाण्डेण्ट राधेश्याम सिंह ने बताया कि चीन के बॉर्डर पर हुए शहीदों को नमन करने के साथ उन सभी शहीदों को भी स्मरण किया जाता है। जो अपने ड्यूटी में देश की रक्षा में हुए शहीद के लिए दो मिनट का मौन रखकर सलामी दी। जवानों को संबोधित करते हुए राधेश्याम सिंह ने कहा कि पुलिस के जवान देश की सुरक्षा के लिए जान की परवाह न करते हुए हमेशा तटस्थ रहते हैं। ऐसे वीर अनुशासित जवानो के शहीद होने पर पूरे देश भर में गर्व के साथ पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।

इधर, खूँटी के पुलिस लाइन में भी पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। और शहीदों को याद कर उन्हें सलामी दिया गया तथा उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया गया। तथा शहीदों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा शॉल तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में परिचारी प्रवर रौशन मरांडी, कुमार देवव्रत, परिचारी-उत्तम कुमार महथा तथा बिपिन भगत ने योगदान दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version