हजारीबाग। कोरोना के कारण अनेक बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे बच्चों के सशक्तिकरण एवं उनकी देखभाल, तथा उनके लिए सम्मानजनक जीवन और उन्नति के अवसर सुनिश्चित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएएम केयर्स फंड से कुछ सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्णय लिया है। जो ऐसे बच्चों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

उन्होंने कहा की कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की देखभाल के लिए मोदी सरकार का यह संजीवनी प्रयास है। जिसके तहत ऐसे बच्चों के 18 साल का होने पर मासिक स्टाइपेंड, पीएम केयर्स से मिलेगी 23 साल के होने पर 10 लाख रुपए, बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी, आयुष्मान भारत के तहत 18 साल तक 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा, उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण और ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स से किया जाएगा। इस मानवीय पहल के लिए विधायक श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version