बरकट्ठा प्रतिनिधि।

ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की आराधना श्रद्धा, उमंग और धूमधाम से की गई। विभिन्न क्लबों से जुड़े लोग, छात्र, स्कूल, कोचिंग संस्थानों में माता सरस्वती के प्रतिमा की पूजा हुई। सुबह से ही छात्र मां सरस्वती के आराधना के लिए उत्सुक दिखे। प्रखंड के बरकट्ठा, परबत्ता, बेलकपी, बंडासिंघा, जलहैया, शिलाडीह, गोरहर, कपका, तुईओ, बुचई, मधुवन, गैंडा, कलहाबाद, कोहराकला, गंगपाचो, गैयपहाडी, बरवां, सलैया, चेचकपी, सोढ़ा, खैरियो, पंचरुखी, तिलैया, डेबो, बरकनगांगो, जतघघरा, बेडोकला, मानपुर, केंदुआ, लालोडीह, तुर्कबाद, चुगलामो, घसकोडीह, बनपुरा, झुरझुरी, घंघरी, संकरेज, लोकिया, चांदगढ़, ढोढ़ीया, किमनिया, पेसरा, झिंगीबराय समेत आदि गांवों में माता सरस्वती के प्रतिमा की पूजा हुई। श्रीकांत कोचिंग सेंटर बंडासिंघा, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो, छोटानागपुर हाई स्कूल बेडोकला में छात्रों ने श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की पूजा कर विद्या, बुद्धि, विवेक की कामना की। सरस्वती पूजा को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस चौक चौराहों पर मुस्तैद दिखी। थानाप्रभारी विक्रम कुमार ने दलबल के साथ विभिन्न पूजा स्थलों का मुआयना कर पूजा आयोजकों से शांति कायम के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version