सिमडेगा।  हिंदू जागरण मंच द्वारा सिमडेगा के बानो में सरना सनातन महासम्मेलन व समरसता सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम बुधवार (21 दिसंबर) को सुबह 11 बजे एस.एस. हाई स्कूल मैदान, बानो में शुरू होगा।

इस  महासम्मेलन की तैयारियों के संबंध में हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ0 सुमन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर  तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरना सनातन महासम्मेलन में एक विशाल जन सैलाब दिखाई देगा।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सरना-सनातन समाज के लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। क्योंकि झारखण्ड की पवित्र भूमि  पर अब सरना-सनातन समाज की एकता समय की मांग है। सरना सनातन एक ही मां के दो पुत्र  हैं।

सुमन कुमार ने कहा कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत झारखण्ड के धरती पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है। हम झारखण्ड को बॉडोलैंड बनने नहीं देंगे। भोले भाले सरना व सनातनी समाज को धर्मान्त्रित करके हमारे समाज के अस्तित्त्व खत्म करने का षड्यंत्र चल रहा है जिसे हम किसी भी सूरत में  नहीं होने देंगे।

हमारी मां, बहन, बहू बेटियां आज सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन अपहरण, दुष्कर्म, हत्याएं हो रही हैं। समाज को खंडित करने वाले विधर्मियों को चिन्हित करना ही होगा। पॉपुलेशन जिहाद,लैंड जिहाद,हेल्थ जिहाद और लव जिहाद देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए भारी खतरा है।

उन्होंने कहा कि लव जिहाद से हमारी बहन बेटियां को सजग व सतर्क रहना होगा। हिंदू जागरण मंच समाज को जागृत करने का कार्य कर रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version