रामगढ़। रामगढ़ शहर के नायक टोला में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ मारपीट की गई है। इसी मोहल्ले में रहने वाले एक दबंग व्यक्ति प्रमोद गुप्ता पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को अनुसूचित जाति की महिलाओं और पुरुषों ने थाने का घेराव कर दिया। उन लोगों को अनुसूचित जाति उत्थान परिषद का भी सहयोग मिला। सभी लोगों ने आरोपी प्रमोद गुप्ता को गिरफ्तार करने और उसे जेल भेजने की मांग की।

थाने पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो पूरे मामले की जांच करने रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चे के द्वारा हल्ला करने को लेकर शुरू हुआ विवाद काफी बढ़ गया और इसके बाद मारपीट की घटना हुई है। हालांकि इस मामले में अभी तक थाने में कोई आवेदन पीड़ित पक्ष के लोगों के द्वारा नहीं दिया गया है। लेकिन काफी सारे लोग थाना पहुंचे हैं इसलिए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है और सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

राजेंद्र नायक ने पुलिस पर उठाए सवाल

अनुसूचित जाति की महिला के साथ दबंगई करने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा है कि बुधवार की रात मारपीट की घटना हुई थी। उसी दौरान लोगों ने आरोपी को पकड़ा था और पुलिस के हवाले किया था। तब से अभी तक उसे जेल भेजने की मांग हो रही है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version