बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक माह से अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण ग्राम सलैया के ग्रामीणों के द्वारा भगवान ईन्द्र को मनाने के लिए चौबीस घंटे के लिए अखंड हरी कृतन का आयोजन शिवमदिर से शुरुआत कर दुर्गा मंदिर परिसर में पुरे विधि विधान से पुजा अर्चना के साथ किया गया , अखंड कृतन कार्यक्रम में स्थानीय सलैया पंचायत मुखिया गोपाल प्रसाद पुजा में सामील होकर ग्रामीणों की उत्साह को बढाया,मौके पर मुखिया ने कहा प्रकृतिक की मार से मक्का ,मडुआ,धान सहीत अन्य खरीप फसल अंतिम संस ले रहा है ,जिससे क्षेत्र के किसानों के चेहरों कर्ज में डुबने का संकट छ:गया है, अगर सरकार के द्वारा सलैया जलाशय योजना की स्वीकृति देकर धरातल पर बना होता तो शायद किसानों को आज का बुरा दिन देखना नहीं पडता ,उक्त सिंचाई योजना के बनने से बरकट्ठा प्रखंड के कई गांवों में किसानों सिंचाई के लिए पानी मिल पाता,और हमारे किसान सालो भर कृषी कार्य करने में सहुलियत होती, मौके पर पसस प्रतिनिधि सुर्यदेव प्रसाद, 

रमन प्रसाद कुंजबिहारी प्रसाद ,बुला प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार,कुंजल प्रसाद,इन्द्रदेव प्रसाद,बुलाकी प्रसाद,छोटी प्रसाद सहीत अन्य लोग सामील थे

Show comments
Share.
Exit mobile version