हजारीबाग/बरकट्ठा। प्रखंड के NH2रोड स्थित झुरझुरी मोड़ से पचफ़ेडी चौक,भाया गैड़ा होते हुए तिलोकरी से पीपचो चौक तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण की शिकायत मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विभागीय अधिकारियों को घटिया निर्माण कार्य से अवगत कराया।पूर्व विधायक ने कहा की संवेदक उक्त सड़क का निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। ग्रामीणों के विरोध पर भी संवेदक द्वारा मिट्टी फिलिंग सही से नहीं किया गया, न ही जीएसबी और मेंटल का उपयोग डीपीआर के अनुसार किया जा रहा है। रोड निर्माण में घटिया पत्थर का प्रयोग कर, कुछ दूर अलकतरा भी कर दिया गया है।

 

विदित हो यह सड़क जयनगर के पीपचो चौक से बरकट्ठा के झुरझुरी मोड़ होते हुए जीटी रोड को जोड़ती है। पूर्व विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण मजबूत हो इसके लिए पूरा राशि उपलब्ध करा दिया गया था।

लेकिन विभाग और संवेदक ग्रामीण क्षेत्र समझ कर भारी लूट मचाये हुए है। उन्होंने बताया कि इस पथ की मंजूरी मेरे ही कार्यकाल के दौरान किया गया था ताकि जनता को आवागमन में सुविधा मिले।मौके पर वीरेंद्र यादव, मनोहर प्रसाद चौधरी, महावीर यादव, सुनील प्रसाद चौधरी, महेश यादव, किशोर मोदी, विजय सिंह, अजय प्रसाद चौधरी, रवि पासवान,केदार मोदी, समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version