पिपरवार। शुक्रवार को डकरा स्थित सीसीएल के वीआईपी गेस्ट हाउस मे पुरे कोयलांचल क्षेत्र मैक्लुस्कीगंज,खलारी,डकरा,पिपरवार के सभी पत्रकारो द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन कर तीन दशक से पत्रकारिता कर अन्य पत्रकारो का मार्गदर्शन करने वाले क्षेत्र मे पत्रकारिता के स्तंभ दो बरिष्ठ पत्रकारों मुक्तिनाथ गिरि एवं विष्णु साहु को सम्मानित किया गया।दोनो पत्रकारो को सीसीएल एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार के साथ अन्य पत्रकारो ने संयुक्त रुप से शॉल ओढ़ाकर एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता विष्णु साहु एवं संचालन सुनील कुमार ने किया।पत्रकारिता के अपने अनुभवों को साझा करते हुए दोनो पत्रकारों ने पत्रकारो के दायित्व एवं उनके सामने आने वाली कठिनाईयों का भी जिक्र किया।निष्पक्ष एवं निडर पत्रकारिता करने मे आने वाली रुकावटों का जिक्र भी किया गया की कैसे एक पत्रकार को भिन्न भिन्न कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है की दोनो पत्रकारो मे मुक्तिनाथ गिरि वैसे इकलौते पत्रकार है जिन्होने अकेले 1989 से अपना सफर शुरु किया जब पुरे क्षेत्र मे कोई पत्रकार नही था वही उनके सहयोगी रहे विष्णु साहु ने 1992 से पत्रकारिता की सारे दुर्गम रास्तो पर चलते हुए एक मिशाल कायम किया।दोनो ने बताया की एक वो दौर था जब साईकिल से दुरदराज के क्षेत्रो मे जाकर समाचार संकलन कर उसे मुख्यालय तक पहुँचाया जाता था।समारोह के आयोजन मे आगे बढ़कर सहयोग करने वाले सीसीएल महाप्रबंधक संजय कुमार ने एक मंच पर सारे पत्रकारो को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पत्रकारो द्वारा जन कल्याण एवं सामाजिक हित मे उनकी भुमिका की चर्चा की। समारोह मे उपस्थित पत्रकारो मे मुक्तिनाथ गिरि,विष्णु साहु,राकेश कुमार,पवन गुप्ता,सूनील कुमार,धीरेन्द्र कुमार,जितेन्द्र गिरि,दिनेश पांडे,विश्वजीत चौहान,रामप्रवेश चौहान,परवेज आलम,विशाल कुमार,मासुम अंसारी,अर्पण चक्रवर्ती,प्रमोद तिवारी,अशोक सिंह,याकुब अंसारी,संजय ओझा,कुमार प्रकाश,अखिलेश कुमार गिरि,संजय गुप्ता,अरुण चौरसिया,बंसत कुमार पंकज,गोपी चौरसिया,विनीत कुमार,अनिल पाण्डेय,देवनारायण गंझु,रोहित यादव,रघुबीर प्रसाद, बिपिन कुमार नायक,सुरज कुमार,प्रकाश कुमार,संजय गुप्ता,रवि कुमार ,मुमताज आदी शामिल हुए।सारे पत्रकारो को एक मंच पर इकट्ठा करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह को आयोजित करने मे मुख्य भुमिका सुनील कुमार एवं पवन गुप्ता ने निभाई।धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र कुमार ने किया।