रांची, 1 अप्रैल। सेवा भारती, रांची महानगर की ओर से संचालित ” निःशुल्क दाल-भात केंद्र “, बिरसा चौक के प्रकाश नगर स्थित सेवा निकेतन परिसर में बुधवार को 10 स्थानों से 572 जरूरतमंद लोगों ने भोजन प्राप्त किया जिसमें कटहल कोचा -109, बिरसा चौक-64, बंधु नगर-17, प्रकाश नगर-70 ,हिनू बस्ती-20, पत्थल कोचा- 90, गमन गली-31,बाईपास बस्ती- 118 , सुंदरगढ़- 33 ,लंका बस्ती -20 की संख्या रही।

इस अवसर पर सेवा भारती के न्यासी वीएन पांडेय ने उपस्थित लोगों को कोरोनावायरस महामारी से बचाव एवं सावधानी संबंधित बातों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अपने घरों में ही रहें, बिना वजह घर से ना निकलें । अपने हाथों को बराबर साबुन से धोएं, गंदे हाथों से नाक, मुंह ,आंख, कान को स्पर्श ना करें। स्वयं भी स्वच्छ रहें एवं घर और बस्ती की भी स्वच्छता का ध्यान रखें।

मौके पर राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद ,सेवा भारती, रांची महानगर अध्यक्ष गिरिश मल्होत्रा सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालन किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version