खूंटी। खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना के हिल चौक में मंगलवार को एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक कई वाहनों को रौंदते हुए लवकुश कुमार की दुकान में ला घुसा। गनीमत रहा कि इससे किसी की जान नहीं गयी। हाइवा ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक स्काॅर्पियो, एक मारूति और दुकान मालिक लवकुश कुमार की नयी मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार को बुरी तरह रौंदकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार एक बिना नंबर वाला हाइवा खूंटी से सिमडेगा की ओर जा रहा था। हिल चैक के पास चालक ने संतुलन खो दिया और हाइवा कई वाहनों को रौंदते हुए दुकान में घुस गया। घटना की जानकारी मिलते ही तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास और अन्य पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और हाइवा के चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया और दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि हाइवा का चालक नशे में था। बताया जाता है कि तोरपा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद सड़क और दुकानों में भीड़ नहीं थी, अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
Show
comments