खूँटी। चाईबासा रोड एनएच 75ई पर अनिगाड़ा स्थित एजीवीएस नेत्र अस्पताल को डेडीकेटेड कॉविड अस्पताल बनाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। यह अस्पताल हजारों लोगों को मोतियाबिंद के क्रिटिकल से क्रिटिकल मरीजों का मुफ्त इलाज कर ज्योति देने का काम किया है। अब वही एसजीवीएस अस्पताल में 50 बेड के ऑक्सीजन पाइपलाइन के साथ कोरोना से ग्रसित जरुरतमंद मरीजों के लिए तैयार कर लिया गया है। इसी तैयारी को लेकर नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता और सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया।

उक्त अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि, “अस्पताल हमेशा ही गरीब और असहाय लोगों के लिए नित्य खड़ा है। यहां मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने के साथ-साथ इसी के तहत अनेक सामाजिक कार्य होते रहे हैं। तो क्यों नहीं इसका सदुपयोग सरकार करे, इसमें बुराई क्या है। एजीवीएस का कार्य ही है- सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया।”

उक्त अस्पताल में व्यवस्थित ऑक्सीजन के साथ मरीजों के देखरेख के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी नियुक्त किये हैं। जो तीन शिफ्ट में सेवा देंगे। सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पहला सिर्फ दूसरा फिर 4:00 बजे से रात 12:00 बजे तक और तीसरा शिफ्ट 12:00 बजे रात से 8:00 बजे सुबह तक के लिए बनाया गया है।  जिसमें डॉ जे जे मुंडू, डॉ सुजीत लकड़ा और डॉ पीपी शाह उक्त अस्पताल में तीन शिफ्ट में सेवा देंगे। इसके लिए उपायुक्त शशि रंजन ने एसजीवीएस अस्पताल के प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी है। ताकि ससमय अस्पताल परिसर कोविड के मरीजों के लिए तैयार मिले।

Show comments
Share.
Exit mobile version