इचाक। आदर्श युवा संगठन टोल टैक्स विरोध समिति के अध्यक्ष गौतम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नगवां टॉल प्लाजा तीन माह बाद शिवम कंपनी ने लिया। यह प्लाजा पूर्व समझौता पर ही चालू होगा। अगर यह कंपनी किसी प्रकार का मनमानी करती है तो टॉल प्लाजा पूर्ण रूपेण बन्द कर दिया जाएगा। क्योंकि अवैध स्थान पर बने टोल प्लाजा को हटाने को लेकर तीन माह पूर्व ही हाई कोर्ट में रीट याचिका दायर किया जा चुका है।
लॉकडाउन के कारण कोर्ट का फैसला आने में देरी हो रही है। अगर गलती से कंपनी किसी प्रकार की मनमानी करेगा तो हाई कोर्ट का फैसला आने तक टॉल प्लाजा बंद कर दिया जाएगा, चाहे इसके लिए फिर से आंदोलन क्यो न खड़ा करना पड़े।
Show
comments