खूँटी (स्वदेश टुडे) । श्रावण माह आज से शुरू हो चुका है। पवित्र माह आरम्भ होने के साथ ही खूंटी के बाबा आम्रेश्वर धाम का नजारा कुछ ऐसा रहा कि सार्वजनिक रूप से गर्भ गृह बंद पड़ा है। लेकिन पूजा करने वाले लोगों का आना जाना शुरू हो गया है। इस प्रकार भोले बाबा का दरबार अंगराबाड़ी में भक्त व श्रद्धालुओं का आवागमन कम रहा। हालांकि सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित है। यही कारण है कि कोई गर्भ गृह में नहीं जा पा रहा है। लोग दरवाजे से ही प्रणाम करते हुए निकल जा रहे हैं। 

गाइडलाइन की अवहेलना न हो इसलिए पुलिस प्रशासन भी तटस्थ हैं। लोगों का आने-जाने में भी कमी दिखाई दी । बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबन्ध समिति के महामंत्री मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों में एक साथ पूजा अर्चना नहीं होना है। और न ही देवालय और शिवालय सार्वजनिक रूप से खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन श्रद्धालुओं को दर्शन करना है बाबा आम्रेश्वर धाम के फेसबुक लाइव से दर्शन कर सकते हैं। प्रतिदिन सुबह और शाम मुख्य पुजारी के द्वारा गर्भ गृह में सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना और आरती होगी। इस दौरान पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना को श्रद्धालु भक्तजन देख सकेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version