राज्य सम्पोषित +2 उच्च विद्यालय केरेडारी का साइंस में 100 प्रतिशत एवं आर्ट्स में 86 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल

केरेडारी। झारखंड अधिविद् परिषद् की ओर से जारी इंटर के रिजल्ट में केरेड़ारी प्रखंड अन्तर्गत राज्य सम्पोषित +2 उच्च विद्यालय में इंटर के छात्र- छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साइंस में श्वेता कुमारी 74.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही। वहीं लक्ष्मी कुमारी 69 प्रतिशत और अमिशा कुमारी 62.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे व तीसरे पायदान पर काबिज रहे। सभी केरेडारी प्रखंड के छात्रा हैं। वहीं आर्ट्स में रिन्की कुमारी 68.6 प्रतीशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त की। जबकि अंकित कुमार पान्डेय 66 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। प्रखंड के जोरदाग गांव की रहने वाली चुरचू कस्तूरबा से बबीता कुमारी ने भी अच्छा रैंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। सभी उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र रविदास व सभी सहयोगी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही स्कूल के सहयोगी शिक्षक जयदेव राज ने बताया कि पिछ्ले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बेहतर रिजल्ट रहा है, जिसमें स्कूल के सभी शिक्षकों का सरहनीय योगदान रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version