मेदिनीनगर। तरहसी थाना क्षेत्र के गोगदा गांव में एक ही परिवार के छह लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हो गये। बीमार होने के बाद सभी का निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें आनन-फानन में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बीमार होनेवालों में तरहसी के गोगदा गांव निवासी अमारिक मिस्त्री (55 ), गुड़िया देवी (25 ), अनुज कुमार शर्मा (24 ), शकुंतला देवी (50 ), मानस शर्मा (5) एवं मुष्टी (02) शामिल हैं। सभी रिश्ते में सास, ससुर, बहू, बेटा, पोता एवं पोती हैं।

जानकारी के अनुसार इस परिवार के लोगों ने घर पर ही पकौड़ा बनाकर खाया था। खाने के दो घंटे बाद अचानक अमारिक मिस्त्री की तबीयत बिगड़ गयी। उसके बाद उसकी बहू गुड़िया देवी की भी तबीयत खराब हो गयी। इसी तरह एक-एक करके परिवार के अन्य सदस्य बीमार होते चले गये। अगले दिन सभी लोगों ने निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया, जहां चिकित्सकों ने फूड प्वॉइजनिंग बताया और इलाज किया। गुरुवार की देर शाम अचानक अनुज की तबीयत ज्यादा खराब हो़ गयी। अनुज की हालत को देखकर वहां के चिकित्सकों ने उसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर मेदिनीराय कॉलेज अस्पताल (सदर अस्पताल) रेफर कर दिया। यहां के चिकित्सक ने बताया है कि फूड प्वॉइजनिंग के कारण तबीयत बिगड़ी है। सभी लोगों को दवा दी गयी है और जांच कराने को कहा गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version