रामगढ़। जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को पांचवें दिन भी एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की गई। एसपी ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान भदानी नगर ओपी क्षेत्र में कोल कंपनी के पास एक मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार किया गया। वह ट्यूब से अवैध शराब तस्करी कर रहा था। उसके पास से 40 लीटर महुआ शराब भी जप्त किया गया है। इसके अलावा कुज्जू ओपी क्षेत्र में भी अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी हुई। रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर के नेतृत्व में भी अवैध शराब, गांजा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बरलांगा थाना क्षेत्र में भी 100 किलो जावा महुआ पुलिस ने नष्ट किया है। साथ ही सैकड़ों लीटर अवैध शराब को भी बर्बाद किया गया है। एसपी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरीके से बंद करना ही पुलिस का लक्ष्य है। अवैध शराब युवा पीढ़ी को ना सिर्फ बर्बाद कर रही है बल्कि उनके परिवारों को भी रसातल में भेज रही है। यही वजह है कि शराब के नशे में धुत लोग अपराध को भी अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबारी लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। शहरी क्षेत्र में भी अवैध कारोबारियों का धंधा चल रहा था। इन सभी पर अंकुश लगाया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version