रामगढ़। एक तरफ लॉक डाउन में हजारों कामगारों ने रोजगार जाने का रोना रोया, तो वहीं दूसरी ओर एक बेरोजगार युवक ने किसानों के लिए वेबसाइट तैयार कर दी। उसके इस कारनामे से जिले के हजारों किसानों को अब फायदा होने वाला है। उसके इस कार्य की सराहना डीसी संदीप सिंह ने भी की है। सोमवार को डीसी ने बताया कि शहर के बाजार टांड़ निवासी ब्रजसेन कुमार सुमन ने जो कार्य किया है, वह काफी सराहनीय है। ब्रजसेन ने बताया कि उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा प्राप्त किया है। लेकिन लॉक डाउन के कारण वे भी बेरोजगार हो गए थे। बेरोजगारी से परेशान ब्रजसेन कुमार खेती से संबंधित नई तकनीकी के विषय के लिए कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ से संपर्क किया। जहां उन्हें कृषि की नई तकनीकी के साथ-साथ कृषि कार्य की सोच के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिससे उनके मन में एक नई सोच उभर कर सामने आई। उस प्रोत्साहन के फल स्वरुप उन्होंने एक नई कृषि वेबसाइट www.plants.care.in का निर्माण किया।
उन्होंने कहा कि किसान दिन रात मेहनत कर फसल उगाता है। लेकिन उन्हें मेहनत का सही दाम नहीं मिल पाता है। अब किसान इस वेबसाइट से जुड़ कर अपने कृषि उत्पादओं का विक्रय आसानी से कर सकेंगे। अपने सामान का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। इस वेबसाइट पर फल, फूल के पौधों के अलावा अन्य कृषि उत्पाद उचित मूल्य पर किसान से खरीददार तक ऑनलाइन माध्यम से होगा। इस वेबसाइट के तहत लोग अपनी आवश्यकता अनुसार सामान का आर्डर कर सकेंगे। किसान अपना एरिया पिनकोड डाल कर सामान की उपलब्धता के बारे में ग्राहक सामान का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। अगर वह उत्पाद वहां उपलब्ध है, तब ग्राहक उसे ऑनलाइन ही खरीदने में सक्षम होंगे। यह उत्पादन किसान भाइयों के खेतों तथा घरों में तैयार होता है। उसे ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर कूरियर पार्टनर के माध्यम से लेकर खरीददार के घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जा सकेगा। इससे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है। किसान भाइयों की मुश्किलों का हल हो सकता है। अब उन्हें अपना उत्पादन कहां बेचे यह सोचना नहीं पड़ेगा। ग्राहकों को भी कम कीमत पर सामान उपलब्ध हो सकेगा।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ दुष्यंत कुमार राघव ने कहा कि ब्रजसेन कुमार द्वारा किया गया यह कार्य डिजिटल इंडिया में किसानों को अग्रसर करने के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है। उनके इस कार्य से बहुत से शिक्षित, बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध होना संभव हो पाएगा और किसानों को उनके कृषि उत्पाद के विक्रय के लिए एक नई राह मिलेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version