रांची। झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सभी पार्टी के विधायकों से आग्रह किया है कि वे सदन में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं। साथ ही उन्होंने सभी से प्रश्नकाल को चलने देने की अपील की है।

स्पीकर ने कहा कि शोर शराबा के कारण जनहित के मुद्दे सदन में सही तरीके से नहीं आ पाते हैं। विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में भाजपा को छोड़ सभी पार्टियों के नेता शामिल हुए। इसके साथ ही सभी विभागों के सचिवों को पहले ही निर्देश दिया गया है कि जनहित के मुद्दे वाले विधेयकों को समय से विधानसभा को उपलब्ध कराएं।

कार्य मंत्रणा समिति सरकारी विधेयकों, गैर-सरकारी विधेयकों और संकल्पों के प्रक्रमों पर चर्चा करने के लिए समय के आवंटन के संबंध में भी सिफारिश करती है। समिति को प्रस्तावित समय-सारणी में यह दर्शाने की शक्ति भी प्राप्त है कि विधेयक के विभिन्न प्रक्रम या अन्य कार्य किस-किस समय पूरे किए जाएंगे। समिति ऐसे अन्य कार्य भी करती है, जो उसे अध्यक्ष द्वारा समय-समय पर सौंपे जाते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version