रांची। संतोष कॉलेज ऑफ टीचर ट्रेनिंगएंडएजुकेशन,तुपुदाना (रांची) की बी.एड. एवं डी.एल.एड. इकाई द्वारा गुरु पूर्णिमा का आयोजन गूगल मीट की सहायता से ऑनलाइन किया गया।

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता का विषय था “महामारी काल में शिक्षक की भूमिका”

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ शुभ्रा ठाकुर के अभिभाषण एवं आशीर्वचन के साथ हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गुरु समाज को ज्ञान एवं अनुभव से जोड़ता है। महामारी के काल में भी शिक्षक ने शिक्षण के आधुनिक तकनीक एवं साधनों का उपयोग करके सीखने- सिखाने की प्रक्रिया को जारी रखा है।

इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने विशेषकर टेरेसा, सुजाता, रुखसार,प्रत्येश, शुभम, राजेश, मालिनी, तानिया एवं मोनिदीपा चटर्जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक सत्य का ज्ञान कराते हैं साथ ही मनुष्य बनने की सभी योग्यताएं प्रदान करते हैं। शिक्षक सदैव आधुनिक एवं समावेशी विचारों से युक्त होते हैं। वैश्विक महामारी काल में भी शिक्षकों ने ज्ञान-परंपरा के प्रवाह को बाधित नहीं होने दिया है।

संस्थान की निदेशिका डॉ रश्मि ने सभी शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गण सहित 80 से अधिक संख्या में प्रतिभागियों भाग लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version