कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना की वजह से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। महामारी की वजह से पिछले दो सालों से स्कूलों को बंद रखा गया है इसलिए इसे फिर से शुरू करने से पहले साफ-सफाई इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा गया है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 15 सितंबर से पहले सभी स्कूलों से खर्च का ब्यौरा मांगा गया है। स्कूलों को दोबारा खोलने में क्या-क्या चीजें दुरुस्त करनी होगी, कुर्सी टेबल आदि दुरुस्त कराने में क्या खर्च होगा, इस संबंध में लिस्ट बनाकर 15 सितंबर से पहले शिक्षा विभाग को भेजने को कहा गया है। शिक्षा विभाग का पत्र मिलने के बाद सभी जिलों में स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दुर्गा पूजा के ठीक बाद राज्य में स्कूलों को खोल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि अगर तीसरी लहर बहुत अधिक प्रभावी नहीं रही तो बंगाल में नवंबर से स्कूलों को खोला जा सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version