इचाक। जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक के विद्यार्थियों का जैक की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शानदार प्रदर्शन रहा है। महाविद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं अच्छे अंक लाकर परचम लहराया है। पूरे महाविद्यालय का रिजल्ट 91फीसदी रहा है जिसमें महाविद्यालय टॉपर शाहीन नाज 74.6 प्रतिशत अंक लाकर बनी। वहीं रुपाली कुमारी 72.8 प्रतिशत और सचिन कुमार 71.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और तीसरे पायदान पर काबिज रहे। अन्य विद्यार्थियों में अनु कुमारी 70.8 प्रतिशत, उपेंद्र कुमार 70.6 प्रतिशत, गौतम कुमार 70.2 प्रतिशत, पूजा कुमारी 70 प्रतिशत, सानिया प्रवीण 69.2 प्रतिशत, पुष्पा कुमारी 69 प्रतिशत, काजल कुमारी 68 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। महाविद्यालय के प्राचार्य शंभू कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है और यह केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं।

महाविद्यालय के सचिव विनय कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत और संपूर्ण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र है, उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संदेश दिया कि – मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। महाविद्यालय के संस्थापक घनश्याम मेहता ने भी शिक्षक और विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य का होना  जरूरी है क्योंकि सही दिशा में आगे बढ़ने और अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करने के लिए आपको सीमित ऊर्जा और सीमित समय दिया है, इसलिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि हम इसका उपयोग सही तरीके से करें उन्होंने यह संदेश दिया है कि – सफलता पाने के लिए जेब में गांधी हो या ना हो लेकिन दिल में आंधी जरूर होनी चाहिए।

महाविद्यालय प्रभारी प्रो पंकज कुमार ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के मौके पर संदेश दिया कि छात्र-छात्राओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे अपने क्लास में टॉपर की तरह 90-95 फ़ीसदी अंक लाया जाए ताकि भविष्य संवर सकता है बल्कि जरूरी यह है कि विद्यार्थी अपने अंदर की काबिलियत को समझे और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करें। शिक्षक प्रो रत्नेश कुमार राणा, प्रो रंजन कुमार, प्रो दयानंद कुमार यादव, प्रो आलोक कुमार पांडे, प्रो विनय कुमार, प्रो अजीत हसदा, प्रो रियाज अहमद, प्रो मधु श्रीवास्तव, गायत्री कुमारी, संगम कुमारी, दीपक प्रसाद, अजय उरांव, चित्र दयाल महतो, पुष्पांजलि कुमारी, उर्मिला राणा, मनोज कुमार, ममता गुप्ता, रमा कुमारी, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, राजकुमार,अलकामा शाहिण सुनीता टोप्पो,ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version