हजारीबाग। बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएन देव के निर्देश पर कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्वविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसके लिए एकमात्र विकल्प के तौर पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया गया। निर्देशानुसार विद्यार्थियों के यूजी-पीजी के पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए अध्ययन- सामग्री को वीडियो-आडियो लेक्चर के माध्यम से दिया जा रहा है। कुलपति के इस लक्ष्य की प्राप्ति अब रंग लाती दिख रही है।
छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग से छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं। संत कोलंबा महाविद्यालय उर्दू के विभागाध्यक्ष डॉ जमाल अहमद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना वर्तमान समय की जरूरत थी । हम सभी शिक्षक भी अपने-अपने छात्रों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके, उसके लिए यथोचित प्रयास कर रहे हैं।