रांची: झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस के छात्रों ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान अपनी आपबीती से अवगत कराया। उन्होंने विकट और विपरीत हालातों के बीच वहां से अपनी सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री के पहल की सराहना की ।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अभी जिस तरह के हालात यूक्रेन में है, वैसी स्थिति में वापस जाकर फिर से अपनी पढ़ाई पूरी करना काफी जटिल है। फिलहाल उनकी पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनके भविष्य को देखते हुए उनके पढ़ाई के विकल्प यहां उपलब्ध कराए जाएं । मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के जो भी विद्यार्थी यूक्रेन से वापस आए हैं, उनके भविष्य को लेकर सरकार गंभीरता से पहल करेगी। इस सिलसिले में जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version