बरकट्ठा।  प्रखंड के चेचकपी पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार फैला है। यह स्वास्थ्य केंद्र लगभग 3 साल से बंद पड़ा है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत में मुखिया रीता सिंह, प्रमुख राम लखन मेहता, जिला परिषद मीना देवी निवास करते हैं ,और यह लोग प्रयास भी किए कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द से जल्द चालू हो किंतु विभाग के लापरवाही के कारण कई दिनों से उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण पंचायत वासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । खास करके गर्भवती महिलाओं को प्रसव वगैरह कराने में रात को बरकट्ठा जाना पड़ता है। यदि यह स्वास्थ्य केंद्र चालू हो जाता तो ग्रामीणों को काफी सहूलियत हो जाती है। वही चिकित्सक प्रभारी का कहना है कि चेचकपी पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की कमी के कारण अभी फिलहाल बंद पड़ा है ।हम लोगों ने सरकार से मांग कीय है के उप स्वास्थ्य केंद्र चेचकपी में एएनएम दिया जाए

https://youtu.be/x2fYd2JiTEk

Show comments
Share.
Exit mobile version