बड़कागांव। प्रखंड अंतर्गत खैरातरी में अचानक पशुओं के मर जाने से किसानों में मायूसी छाई हुई है। पशुओं के अचानक मरने से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। अचानक 4 मवेशियों के मर जाने से किसान हताश हैं। वहीं किसान हरीनाथ महतो का 2, सुरेश महतो का 1 एवं इंदर महतो का एक मवेशी मर गया।

वहीं आधा दर्जन से अधिक मवेशी बीमार पड़े हुए हैं। किसान सुरेश महतो ने बताया कि मवेशियों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। इनमे अचानक कांप कर लकवा जैसा स्थिति उत्पन्न हो गई और मवेशी मर गए हैं। किसान हरिनाथ महतो का लगभग 80 हजार, सुरेश महतो को 40 हजार और इंदर महतो को  25 हजार का नुकसान हुआ है।

ज्ञात हो मानसून का प्रारंभ होने वाला है और किसानों की खेती करने का भी दिन आ गया है, किसान खेती के लिए अपने पशुओं पर ही निर्भर रहते हैं, मवेशियों के मर जाने से इन किसानों की खेती-बाड़ी प्रभावित हो सकती है।

वहीं, इस मामले को लेकर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बारिश के कारण नया-नया घास आया है, जिसमें फेसोलेसिस नामक कीटाणु उत्पन्न हो जाते हैं, जिसे खाने से जानवरों में डिसेंट्री हो जाता है और ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों में पाए जाने वाला यह लक्षण एवं बदलाव को नजरअंदाज कर दिया जाता है जिससे जानवरों में डिहाइड्रेशन हो जाता है और मवेशियों की मौत तक हो जाती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version