बड़कागावं। कोरोना संक्रमण काल में जब सभी लोग खुद की और अपने परिवार की चिंता में अपने-अपने घरों के अंदर हैं, ऐसे समय में भी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक  अंबा प्रसाद लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों, गावों आदि का दौरा कर वहां के लोगों की समस्याओं का निदान कर रही हैं। इसके साथ ही वे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं।

बीते शुक्रवार को विधायक अंबा प्रसाद ने पूरे दिन क्षेत्र में दौरा किया एवं रात्रि मे बड़कागांव में  बन रहे कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया था परंतु दिन शनिवार को हजारीबाग में कृषि जागरूकता रथ को रवाना करने के बाद सड़क निर्माण के निरीक्षण पर थी।

तभी अचानक  उन्हे चक्कर आया और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी| सांस लेने में तकलीफ एवं चक्कर आने पर उन्हें रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों द्वारा सबसे पूर्व उनकी कोरोना एवं बीपी की जांच की गई।

रैपिड एंटीजन टेस्ट में विधायक अंबा प्रसाद की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि ट्रूनेट जांच का परिणाम शनिवार देर शाम तक आएगा। वहीं उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने जानकारी दी कि लगातार क्षेत्र भ्रमण के कारण उनके शरीर में उत्पन्न हुई कमजोरी और थकावट की वजह से उन्हें चक्कर आया है, अभी उन्हें आवश्यक दवाइयां तथा स्लाइन चढ़ाया जा रहा है।

इसके साथ वे लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं अभी उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। मौके पर मौजूद विधायक जी के निजी सचिव अमर ने इसकी जानकारी दी

Show comments
Share.
Exit mobile version