गिरिडीह। भष्ट्राचार निरोधक शाखा धनबाद की टीम ने गुरुवार को ठेकेदार से पांच प्रतिशत बतौर कमीशन घूस लेने के आरोप में बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता विभाषचन्द्र पाॅल और उसके सहायक विक्रम कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक जेई फरार होने में सफल रहे। फिलहाल फरार हुए जेई के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। टीम ने यह कार्रवाई उस वक्त किया जब पदाधिकारी और कर्मी डाड़ीडीह स्थित पावर सब स्टेशन परिसर स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में काम निपटा रहे थे। इसी दौरान एसीबी धनबाद के डीएसपी समीर तिर्की और एसआई केएन सिंह समेत एसीबी के जवान कार्यालय पहुंचे। मौके पर ठेकेदार साबिर से अधीक्षण अभियंता विभाषचन्द्र पाॅल और उनके सहायक विक्रम कुमार को पांच प्रतिशत के रुप में 14 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम अधीक्षण अभियंता और उनके सहायक को उनके आवास ले गई, जहां दोनों के आवास को भी सर्च किए जाने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के भंडारीडीह स्थित बिजली विभाग के ठेकेदार साबिर ने एसीबी में शिकायत की थी कि बिजली के मीटर बदलने को लेकर ठेकेदार ने दो लाख 90 हजार का वर्क किया था। इसके भुगतान के नाम पर ही अधीक्षण अभियंता ने जेई और अपने सहायक विक्रम कुमार सिन्हा के माध्यम से पांच प्रतिशत कमीशन के रुप में 14 हजार का डिमांड किया था। गुरुवार को पांच प्रतिशत कमीशन देने का वक्त निर्धारित था। तय दिन में जब ठेकेदार कमीशन देने पहुंचा और तीनों को नगद देने लगा। वैसे ही एसीबी के पदाधिकारी और जवानों ने तीनों को रंगेहाथ धरदबोचा।

Show comments
Share.
Exit mobile version