बरकट्ठा| बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम लगनवां के जन वितरण प्रणाली दुकान विकास महिला समिति में 3 से 4 kg अनाज कम देने तथा मनमाने ढंग से वितरण करने को लेकर   ग्राम लगनवां के कार्डधारीयों के शिकायत पर जांच टिम बि ई ओ  तथा बि डी ओ  ने लगनवां पहुंचकर  कार्डधारीयों का शिकायत सुना। जांचोउप्रांत  पाया गया कि विकास महिला समिति जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालनकर्ताओं तथा सदस्यों द्वारा कार्ड में 3 से 4 किलो अनाज कम दिया जा रहा है, जो समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने खुद स्वीकार भी किया, तथा कार्डधारीयों को चार पांच बार घुमाया जाता है तब राशन मिलता है|

बताते चलें की इन्ही रवैये से पिछले लाकडाउन में दुकान सस्पेंड भी हो चुका है, तथा ग्रामिणों द्वारा समिति के सचिव अध्यक्ष को बदलने का मांग भी की गई , जिसमें कहा गया है इसको बदला जाएगा, ग्रामिणों में डिलर के प्रति काफी आक्रोश का महौल दिखा, बीडीओ के द्वारा अनाज सही वजन के साथ वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version