Ranchi : कांग्रस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर IT का सर्वे चौथे दिन यानी शनिवार को भी जारी है। आईटी की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं। धीरज साहू के रांची स्थित आवास से तीन बैग भी बरामद हुए हैं। हालांकि, उसमें क्या है इसका खुलासा नहीं किया गया है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर IT यानी इनकम टैक्स की टीम ने कुछ प्रिंटर और जेरॉक्स पेपर मंगवाया है। साथ ही तुरंत इनोवा गाड़ी वहां घुसी। पहले गाड़ी से दो बैग उतारे गये, फिर उसे अंदर से भरकर ले जाया गया। इससे पहले धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आईटी का सर्वे हुआ था, जो खत्म हो गया है। आईटी की टीम सर्वे पूरी करने बाद लौट गई है। इस दौरान आईटी की टीम धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास से कई बैग लेकर अपने साथ निकली। बताया जा रहा है कि उस बैग में कैश और कई जरूरी दस्तावेज दस्तावेज थे। हालांकि, ओडिशा में आईटी की कार्रवाई अभी भी चल रही है। नोटों की गिनती जारी है।

यहां याद दिला दें कि आईटी की टीम ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनियों के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के कई ठिकानों पर बुधवार सुबह सर्वे शुरू की थी। आईटी की टीम ने मशीनों के जरिये नोटों की गिनती की और 157 बैगों में भरकर उसे एक ट्रक में लोड कर बैंक में पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें : बस में मुफ्त सफर करेंगे आंदोलनकारी, बुजुर्ग, महिला और स्टूडेंट्स : सीएम

Show comments
Share.
Exit mobile version