खूंटी। हिमाचल प्रदेश के मंडी से शैक्षणिक दौरे पर खूंटी आयी एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में खूंटी जेल में बंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी और खूंटी के निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद को कोर्ट ने शनिवार को रिहा कर दिया। छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में खूंटी जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी को एडीजे वन के न्यायालय ने 10 -10 हजार रुपए के दो मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश सुनाया।
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक दौरे पर खूंटी आयी मंडी की एक छात्रा ने खूंटी के अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद पर यौन उत्पीड़न से संबंधित एक प्राथमिकी खूंटी थाने में चार जुलाई को दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया था और पांच जुलाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जेल भेजे जाने के दूसरे दिन छह जुलाई को निचली अदालत में आरोपित अधिकारी के वकील की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version