बरकट्ठा। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय में नामांकित बच्चों हेतु सरकारी आर्थिक लाभ यथा नि:शुल्क पोषाक,नि:शुल्क साइकिल, छात्रवृत्ति, मध्यान भोजन प्रतिपूर्ति भत्ता की राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में हस्तांतरित हेतु बैंक खाता की मांग की गई है। परंतु बरकट्ठा व चल कुशा के सभी बच्चों के बैंक खाता उपलब्ध नहीं हैं। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा ने बीडीओ बरकट्ठा को पत्रांक 345 के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि विभागीय आदेश से शिक्षक/ बच्चों के अभिभावक बैंक के शाखा में जाते हैं किंतु बैंक द्वारा उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता है जिसका शिकायत शिक्षकों द्वारा बार-बार किया जा रहा है ।इस संबंध में बैंकों को लिखित प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराई गई जिसे संलग्न की जा रही है।अतः बीडीओ महोदया से आग्रह है कि प्रखंडाधीन बैंक प्रबंधकों के नाम एक कार्यालय आदेश जारी कर खाता खोलने हेतु निर्देशित की जाए। पत्र की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग को भी भेजी गई है।
Show
comments