हजारीबाग। राज्य के प्राथमिक शिक्षकों ने अपने गृह जिला में तबादला कराने को लेकर एकजुटता दिखाते हुए करोना काल में जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग आयोजित किया, जिसमें राज्य भर के लगभग 100 से भी ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों ने कहा कि पूर्व में सरकार के गलत नियमों की वजह से कई शिक्षक दूसरे जिले के विद्यालयों में कार्यरत हैं, जिसके चलते की शिक्षक अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी नहीं उठा पाते हैं। शिक्षकों का कहना कि वर्तमान सरकार द्वारा चुनाव से पहले भी सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया गया था कि अगर यह सरकार बनेगी तो सर्वप्रथम सभी शिक्षकों को गृह जिला लाने का काम करेंगे ताकि आप लोग काम के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे, परंतु सरकार भी बन गई अभी तक हम लोगों के बारे में सरकार की कोई चिंता नहीं है। अतः सरकार से हमारा अनुरोध है की गृह जिला तबादला किया जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस ऑनलाइन मीटिंग का होस्ट प्राथमिक शिक्षक प्रेम प्यारे एवं दिलीप राय के द्वारा किया गया इसमें अवधेश कुमार सिंह, जगत मनी, राजेश पाल तिवारी, दीपक कुमार, निलेश, सीके, कौशल्या, अरुण दुबे, विक्रम, समीम, परीक्षित महतो, रमन कुमार, अमित कुमार, सोनू, आशा देवी, शिवनारायण, कपूर, राजेंद्र, मनोज कुमार, आशीष पांडे, राजेश पांडे, राजेंद्र, मनोज कुमार, सुशीला, चंदन, अजय उरांव, राजेंद्र महतो, ठाकुर दयाल शर्मा, राकेश, सपन कुमार साहू लल्लन ठाकुर, माधुरी पांडे , महेंद्र प्रसाद सहित कई शामिल थे।
Show
comments